सोमवार, 9 मार्च 2020

हैप्पी करो ना




इतिहास गवाह है, जब जब दुनिया में अधर्म बढ़ता है तो ईश्वर संसार को पुनः व्यवस्थित करने हेतु किसी न किसी रूप में प्रकट होते है| करोना ने जिस तेजी से दुनिया में फैलने में तत्परता दिखाई है उससे स्पष्ट है कि यह सूर्य देवता के प्रभामंडल उर्फ़ "करोना" का ही कोई स्वरुप है| जैसे सूर्य के करोना को विशेष उपकरणों से देखना पड़ता है वैसे ही इस करोना को भी| 

जहाँ सब तरफ ग़फ़लत का माहौल है वही करोना के आगमन ने दूरगामी अवसर और नयी आशाएं भी जगाई है| आइये हम आज उन संभावनाओं से दो-चार होते है| 

हम जैसे थुलथुले लोग जिनका व्यायाम और पौष्टिक आहार  से दूर दूर तक कोई नाता न था, आज करोना जी की कृपा से भोर सवेरे सांस अंदर बाहर करते दिखाई दे रहे है| दिन में बीस बार हाथ धोने और सैनिटाइज़र लगाने के कारण हथेली की खाल सफ़ेद पड़ गयी है| जिनको मैं हाथ की रेखाएं समझ कर खुश होता था, अब पता चला की वो तो अपने ही हाथ का मैल थी| ऐसा कुछ दिन और चला तो  #फिटइंडिया और #स्वस्थइंडिया का सपना बस सपना बनकर न रहेगा| | 


हर वर्ष जो बच्चों की सालाना परीक्षा होते ही जो बाहरी तत्वों के दबाब के चलते जो परिवार को  दुनिया भ्रमण का खर्चा लगता था वो करोना ने एक झटके में बचवा दिया| इस साल न तो कोई जानने वाला, न रिश्तेदार और न ही सोशल साइट्स पर पेरिस, मिलान, बैंकॉक के रमणीक चित्रों के साथ यात्रा बखान करके जलाने वाला, आपके परिवार को कतई इन्फुलेन्स नहीं कर पा रहा है| लेकिन आपकी यह ख़ुशी शायद कुछ साल ही रहेगी क्युकी उसके बाद आपके घर से मस्क साहेब के राकेट में करोना-फ्री मंगल गृह पर जाने की फ़रियाद सुनाई देने लगेगी| 



हर बात पर #चलबाहरचलतेहैं आजकल #चलअपनेअपनेकमरेमेंरहतेहैं में परिवर्तित हो गया है इससे परिवार के सदस्य फिर से घर में ज़्यादा समय व्यतीत करने लगे है| ज़्यादा साथ रहने के बावजूद घरों में लड़ाइयां कम हो गयीं है क्युकी सबके मास्क लगाए रहने के कारण एक दूसरे के सड़े हुए और खिसयानी बिल्ली खम्भा नोंचे जैसे एक्सप्रेशंस दिख ही नहीं पा रहे| 

बड़े बूढ़ों की सिखाई अनजान लोगों से मेल मिलाप नहीं करना चाहिए वाली कहावत आज चरितार्थ होती प्रतीत तो रही है| अनजान क्या आजकल तो हमको अपनों से भी मुँह छुपाने का अच्छा बहाना मिल गया है| 
साल भर जो भर भर के आपके जले पर नमक डालते थे और होली वाले दिन गले मिलकर आपको सब भूल जाने को मज़बूर करते थे उन सब को करोना देवता ने एक झटके में में अलग थलग कर दिया है| इस बार वो आपके गले पड़ने का तो सोचेंगे भी न| 


गिरता वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था दुनिया भर के व्यवसायिक प्रतिस्थानों के लिए एक सुखद समाचार से कम नहीं है| न तो अब किसी को हवाई यात्रा करानी न मंहगे होटलों में पैसा फूंकना, साथ ही साथ अब इन प्रतिष्ठानों को परफॉरमेंस अप्रैज़ल, रिऑर्गनिज़शन एवं राइट साइज़िंग जैसे भारी भरकम शब्दों का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा हमको बाहर  का रास्ता दिखाने या हमारी तनख्वाह को कुतरने के लिए| 

#मीटू के चलते उत्पीड़न पर सवाल तो कई उठे परन्तु अभी तक सुरक्षा हेतु कुछ ख़ास हाथ न आया| करोना ने आते ही खांसी, जुखाम और बुखार जैसे लीथल हथियार उपलब्ध कराये हैं| जब भी आप किसी अवांछित स्तिथि में अपने आप को पाए तो बस आपने अपनी नाक को ६-७ बार सुढ़कना हैं और २-३ खों -खों करना है| कोई माई का लाल आपके सामने टिक जाए तो बताना| 

संभावनाएं तो अपार है, आप उन पर विचार करिये तब तक मैं थोड़ी रिसर्च करके आता हूँ कि किसी बिल्डर ने अभी तक करोना नाम से प्रोजेक्ट क्यों नहीं लांच किया!!!

हैप्पी करो ना













गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

काले पानी की सज़ा




काले पानी की सज़ा

आज भोर होते ही उठा और रोज की तरह ही बंद आखों के साथ गुसलखाने में घुसा और अपने अंदर के इंसान को जगाने के लिए बंद आखों के साथ नल की टोटी खोली और ठन्डे ठन्डे पानी के ४-५ छीटें अपने मुख को समर्पित करने का दुस्साहस किया|  आप बोलोगे इसमें नया क्या ?

नया भाई यह, कि तौलिये से रगड़ के अपना थोबड़ा जब आईने में निहारा तो पता चला कि कांड हो गया | हम तो बिना कुछ किये ही मुंह काला करा आये| इससे पहले मिसेज देखती और मेरा तिया पांचा करती जल्दी से मैंने ऑफिस से चुरा के लाये गए पानी से इस कलंक को साफ़ किया और इज़्ज़त बचाई|

अपन तो खुश थे की चलो आज दन्त सुरक्षा और स्नान से मुक्ति मिली, पर क्या पता था कि गुसलखाने से शुरू हुआ यह तूफान अब रसोई तक पहुंचकर चक्रवात का रूप धारण कर चूका है| किचन से आती हुई गर्जना हमारा दिल बैठाये जा रही थी और पैरों के नीचे से ज़मीन भी निरंतर खिसका  रही थी | नित्य कर्म से लेकर पोछा-बर्तन से लेकर नाश्ता, सब जगह "आज नहीं " का बोर्ड लग चूका था|

आदेश मिलते ही हमने आपातकालीन नम्बरों को घनघनाया तो पता चला कि यह तो हमारे ११२ वाले नंबर की ही तरह है जो १० बजे  के बाद ही कुछ बोलता है| कोई नहीं हम भी तो प्रोसेस फॉलो करने में माहिर है और कई प्रयत्नों के बाद आखिरकार वह जादुई शिकायत नंबर १०३२६५८ पा ही लिया| पूर्ण विश्वास के साथ बैठे है कि शिकायत बंद का मैसेज बस आता ही होगा|

शिकायत नंबर देने वाले भैया ने फ़ोन पर ही हमारी दुविधा निवारण का भरपूर प्रयत्न कियाा और बताया की सब जगह की टोटी खुली रहने दे| काले से सफ़ेद अपने आप हो जाएगा| बुरा हो इन स्कूल वालों का जिन्होंने आज ही अवकाश करना था और उससे भी बुरा हो ऐसी शिक्षा का जिसने हमारी नौनिहाल को ही मुझे जल संचय पर लेक्चर पिलाने पर विवश कर दिया|

माहौल बिगड़ता देख मैं तो जल्दी से कार्यालय के लिए कलटी हो लिया परन्तु जो शाम को जाते ही जो ब्रश लेके गुसलखाने की सफाई का  जो फरमान प्राप्त होने वाला है उसे सोच के ही ठिठुरन आ रही है|

समझ नहीं पा रहा, कि हमारे "काले पानी की सजा" स्वतंत्रता सैनानियों की "काले पानी की सजा" से कम है क्या!!!






शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

टॉमी की अपील





सोसाइटी के प्रबुद्ध नागरिकों,

मैं टॉमी (जेंडर जज करने की आदत तो गयी नहीं आपकी ३७७ के जाने बाद भी), आपकी ही सोसाइटी में रहने वाला एक चार पैर वाला प्राणी| आप लोग बड़े बड़े मुद्दों का व्हाट्सप्प पर या कमिटी बना बना के चुटकी में समाधान निकल देते हो तो सोचा आज आपका ध्यान अपनी समस्याओं  की ओर भी आकर्षित किया जाए|

विगत कई वर्षों से आपके द्वारा मुझ पर लगाए जा रहे तरह तरह के आरोपों से बहुत आहत हूँ| हमारी  कुकुर कमिटी ने घंटों मंत्रणा की और कई बार आर सी एम और जी बी एम भी बुलाई परन्तु परिणाम आपके जैसा ही निकला| इसीलिए आज बाहरी सहायता के लिए आपको याद किया है|

हर सुबह या शाम आपमें से ही कोई न कोई मेरे द्वारा किये नित्य कार्य की तस्वीर भेज देता है या कोई भद्दी टिप्पड़ी, फिर आप घंटो उसी  बात पर विवाद करते रहते है| मेरा मेरी प्राइवेसी पर आपकी तरह कोई अधिकार है या नहीं? इतनी ही समस्या है तो आप अपना और मेरा डी एन ए मिलान कर लो (अपना बच्चा जो बोलते हो ) या ए आई और मशीन लर्निंग के ज़रिये समस्या का निस्तारण कर लो वैसे भी हर समस्या का हल आजकल तुम्हारे पास बायोटेक या ए आई ही है | अगर कुछ नहीं कर  सकते तो टॉमी रोबोट ले आओ| मुझसे अब यह रोज़ रोज़ की चिक चिक और बर्दाश्त नहीं होती|

मैं तो समय से सोता और उठता हूँ, रात में जाग जाग के आपके कहने पर आपके पडोसी की नींद भी हराम करता हूँ पर पता नहीं क्यों आप अपना टाइम मेरे हिसाब से कभी एडजस्ट ही न कर पाए| रात को देर से सोते हो फिर सुबह टाइम से उठ नहीं पाते या फिर जो भैया आपने मेरी सेवा में लगाए है उनका टाइम  मैनेजमेंट से दूर दूर का नाता ही नहीं है, तो आप मुझे क्यों ज़िम्मेदार मानते हो की मैं आपको ज़ोर से नीचे भगाता हूँ| जीने से जाने की ज़िद भी करता हूँ लेकिन आपका आलस मुझे लिफ्ट से जाने और उसको गन्दा करने पर मजबूर कर देता है| मुझे और मेरे साथ न भाग पाने के कारण आप मेरी रस्सी छोड़ देते हो और न चाहते हुए भी मैं आपके समाज के किसी नागरिक पर अपनी खुन्नस निकाल लेता हूँ| कुछ करिये अपने स्टेमिना का...प्लीज़ |

आप मुझे अपने बच्चे के जैसे घर पर रखते हो, कई लोग तो मुझे अपने बच्चों से भी ज़्यादा प्यार करते हैं और कईओ ने तो हमको ही बच्चा मान के देश की फॅमिली प्लानिंग में बहुत बड़ा योगदान दिया है - तो फिर आप इंसानी बच्चो के जैसे हमको पॉटी ट्रेनिंग दिलाकर अपने घर की मंहगी वाली पॉटी सीट पर हमको बैठने का सौभाग्य क्यों नहीं प्रदान करते? जब आपके द्वारा सिखाये शब्द और करतब सीख लिए तो यह तो छोटी सी विधा है| ऐसा करने से कम से कम, आपके सह निवासी जो आपको रोज कोसते है वो तो बंद कर देंगे!

इकॉनमी डाउन है और नौकरियां जा रही है तो क्या मेरा बिस्कुट और पेडीग्री का खरीदना और खाना रोक दोगे?जब देखो बोलते रहते हो कि अपना आज का देख लो पड़ोसी का वेस्ट सग्गरेगेट करके| अरे भाई समझो, जब हम पौष्टिक खाएंगे तभी तो इकॉनमी और हमारे पेट को स्टिमुलस मिलेगा और आपको सोसाइटी से बाहर तक मेरे साथ आराम से चल कर जाने का मौका| 

पहले मैं और मेरा परिवार मज़े से जंगल में रहते थे, फिर आप लोगों ने खाली जगह पर अपनी कोठियां बनायीं और मुझे सुरक्षा के लिए रखा पर अब न जाने क्या हुआ आपने सब जंगल काट के यह फ्लैट नुमा कोठरियां बना दी और मुझसे बोलते हो कि अब  इनमे रहो वह भी अपने परिवार के बिना| माना की इस टिंडर के ज़माने में आपका राइट स्वाइप हो नहीं रहा और आपका इमोशनल इम्बैलेंस अपने चरम पर है पर इसका मतलब यह तो नहीं की आप मुझे मेरी फॅमिली से अलग करके मेरा ही  मेन्टल और इमोशनल ब्रेकडाउन कर डालें| 

हमारे समाज में भेद भाव  भी आपकी ही देन हैं, पहले हम सब अलग अलग देशों में जलवायु के हिसाब से अपना ठिकाना बनाते थे पर आपके इस सेल्फी,  शेयरिंग और लाइक्स के नशे ने कहीं से उठा के कहीं ला पटका है| अपनी फोटो १० फ़िल्टर के बाद भी सही नहीं होती तो मेरी लगा के अपनी फोल्लोविंग बढ़ाने की कोशिश करते हो| 

आपके  लिए तो मैं बस एक आइस-ब्रेकर आइटम बन कर रह गया हूँ| जिनसे मिलने और बात करने की आपकी खुद तो हिम्मत होती नहीं उनसे "अअअ सो क्यूट" वाला कमेंट पाने के लिए ही तो मुझे घर ले आये| सच्ची मानो- होना आपका उस कमेंट से भी कुछ नहीं सो अच्छा होगा आप अपनी दुनिया में रहो और मैं अपनी|

भौं भौं भौं| सॉरी फॉर लॉन्ग रीड। … यही कहते है न तुम्हारी भाषा में|






बुधवार, 21 अगस्त 2019

नया युग आने वाला है!!!




"कलयुग जाने वाला है और सतयुग आने वाला है" गुरु जी ने हाल में ही गायतुंडे सर, सरताज सर और वात्स्या मेम को इस सच्चाई से अबगत कराया है| जैसे ही मुझे इस बात की भनक पड़ी तो सोचा सभी कार्यछेत्र के साथियों को भी आगाह कर दूँ, आखिर आपके लिए मेरी भी तो कोई जिम्मेदारी बनती है है न| 

श्रद्धेय गुरु  जी ने अपने ग्रन्थ में आड़ी टेढ़ी लकीरों और हाथ के छापों के जरिये हमको भविष्य में होने वाली घटनाओ और परिवर्तनों से दो चार होने के रहस्य बहुत ही सरलता से बताये है| जो मैं समझ पाया वो आपको भी परोस रहा हूँ| 

इस युग में बंजर होती धरती और बढ़ता प्रदूषण हम सब को तैयार कर रहा है कि हम नए ज़माने में पेड़ पौधों पर अपनी निर्भरता कम करें और गऊ माता और पीपल के पेड़ से प्रेरणा लेकर कार्बोन डाई ऑक्साइड से साँसे लेना सीखें| आप लिख लीजिये कुछ ही दिनों में नौकरी के विज्ञापनों में  कार्बोन डाई ऑक्साइड से सांस लेने वालों को बहुत प्राथमिकता मिलने वाली है| एयर प्यूरीफायर और इस युग के वर्कर्स और कार्यालय जो ऑक्सीजन पर काम चलाते है उन पर नये युग में विभन्न गंभीर धाराओं के अंतर्गत कार्यवाई की जा सकती है| 

सतयुग में बॉस एम्प्लोयी जैसी कोई रिलेशनशिप नहीं रहेगी सब सामान होंगे और "अहम् ब्रम्हास्मि" का मन्त्र सबको एक सामान दर्जा और ऊर्जा प्रदान करेगा | कोई भूख से नहीं तड़पेगा क्युकी गुरु जी द्वारा आविष्कारित गोली सबको भूख प्यास से निवृत कर देगी| और जब पेट में भूख की आग नहीं होगी तो इंसान काम करने या न करने के लिए पूर्णता स्वतंत्र होगा | हाँ इससे यह ज़रूर हो सकता है की फ एंड बी कम्पनीज को कुछ नया ही काम सोचना पड़े | 

नए युग में कुछ भी गलत या सही नहीं होगा तथा भाषा पर कोई रोक टोक नहीं होगी, सब एक दूसरे को उच्च श्रेणी के उदबोधनो एवं विशेषणों से बुला सकेंगे | संस्कार और सदाचार जैसे शब्दों की परिभाषा में आमूल चूल प्रतिवर्तन निश्चित है  | कार्य संभंधित पत्राचार और इन्टरपेर्सनल रिलेशन्स में भी नए शब्दों और वाक्यों का प्रयोग आम बात होगी| नयी व्याकरण सिखाने के लिए अनेकों अनेक अध्यापकों की ज़रूरत पड़ने वाली है| 

रिश्ते नाते, समाज, विश्व, यारी दोस्ती व रोजी रोटी जैसे बोझों का विनाश होना बहुत ही आवश्यक है, "अहम् ब्रम्हास्मि" के गुरुमंत्र को पूर्णता अंगीकार करने के लिए |  इस गूढ़ अर्थ को अनगिनत लोगों ने समझ कर अपनी दिनचर्या में शामिल भी कर लिया है तभी तो एक दूसरे का गला काटने पर तुले हैं| आखिर सतयुग में जाने की जल्दी सबको है| मैं तो रेडी हूँ और आप?